हिमाचल प्रदेश के बार्डर और चक्की दरिया के आसपास फैले चिट्टे के नशे को उठाया
जिला पठानकोट के चक्की दरिया और हिमाचल प्रदेश के वार्डर के आसपास फैल चिट्टे के नशे के सामराज्य का मुद्दा जिला व्यापार मंडल पठानकोट ने एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना से विशेष रूप से बैठक के दौरान उठाया।बैठक के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज जिला व्यापार मंडल का शिष्टमंडल प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता की देखरेख में विशेष रूप से एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना से मिला तथा शहर निवासियां के साथ ही व्यापारिक अधारां के समक्ष आ रही समस्याअें पर गहन चर्चा की।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने बताया कि मौके पर उन्हांने शहर के मुख्य गांधी चौक में शाम ढलते ही एकाएक लगने वाले रेहड़ियां के मुद्दे के भी एसएसपी पठानकोट के समक्ष प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि इससे गांधी चौक में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगांं को दूसरी दुकानां पर पहुंचने में असानी से नहीं होती और इसका खामियाजा दुकानदारां को भुगतना पड़ता है।इस दौरान आने वाले त्यौहारां के सीजन को देखते हुए शहर में रात्रि को गश्त बढ़ाने की मांग की ताकि व्यापारी भाई रात्रि को कम से कम चैन की नींद सौ सकें।मौके पर उपस्थित जिला व्यापार मंडल के प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता, स्टेट अवार्डी समीर शारदा, मनोज अरोड़ा, विजय महाजन, गुलशन गोछी, सुरेश महाजन राजू, समीर शारदा ने जिला पुलिस द्वारा पंजाब ही नहीं देश भर में चर्चा का विषय बन चुके अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैणा के फुफा के परिवार पर हुए जानलेवा हमले में शामिल दोषियां को पकड़ने पर एसएसपी पठानकोट की प्रशंसा भी की। उन्हांने कहा कि व्यापारिक और जिला पुलिस का आपसी संवाद बना रहना चाहिए ताकि शहर की मुश्किलां पर समय समय पर चर्चा हो सकें। प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने बताया कि इस पर एसएसपी पठानकोट ने कहा कि थाना स्तर के साथ ही डीएसपी स्तर की बैठक समय समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। अंत में कोरोना वायरस को हराकर काम पर लौटे एसएसपी पठानकोट श्री गुलनीत सिंह खुराना ने शहर निवासियां को कोरोना वायरस से बचने के लिए समय समय पर पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किये जाने वाली हिदायतों की सख्ती से पालना करने की अपील की।