15 अक्टूबर को सभी जिला हेड क्वार्टर पर डिप्टी कमिश्नर को दिए जाएंगे मांग पत्र
हरमिंदर सिंह नागपाल को ट्राइसिटी का वाइस प्रधान नियुक्त किया
आज ट्राइसिटी सिटी में शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन की नेशनल बॉडी की एक विशेष मीटिंग मोहाली के 9 फेस के मैजिस्टिक होटल में हुई इस मीटिंग की अगुवाई राष्ट्रीय चेयरमैन अमरिंदर सिंह, राष्ट्रीय प्रधान रणजीत सिंह और राष्ट्रीय जरनल सेक्टरी हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ने की । आज इस मीटिंग में शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन द्वारा पूरे पंजाब में जो प्रोग्राम दिया गया है उसके लिए आज चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला में सभी पदाधिकारियों के साथ साथ नेशनल बॉडी की मीटिंग हुई जिसमें पूरे मसले पर विचार विमर्श किया गया और प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें पूरे पंजाब में शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन की जिला वाइज सभी डिप्टी कमिश्नरओं को 11 बजे सुबह फाजिल्का में पत्रकार के साथ हुए नाइंसाफी के खिलाफ मांग पत्र दिए जाएंगे और अगर इन मांग पत्रों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती तो पंजाब के डीजीपी और एसएससी फाजिल्का के सभी जिला हेड क्वार्टरओं पर पुतले जलाए जाएंगे ।आज की मीटिंग में ट्राइसिटी के चेयरमैन गुरमुख सिंह वालिया , प्रधान मनीष शंकर काका और नवनियुक्त वाइस प्रधान हरविंदर सिंह नागपाल और बब्बर सागर ने सांझे तौर पर बताया कि पत्रकारों के किसी भी मसले पर हमें मनमुटाव को भूलते हुए एक साथ खड़े होकर इस बेइंसाफी के खिलाफ अपनी इस आवाज को बुलंद करना चाहिए ।इसके साथ ही अमृतसर के जिला प्रधान हरपाल भंगू , रवि शर्मा , अनिल गर्ग ने भी यह बात कही के अगर किसी भी पत्रकार के साथ गलत तरीके से कुछ भी किया जाता है तो उसके खिलाफ हमें एकजुटता का सबूत देते हुए सभी को एक मंच पर एक आवाज के साथ खड़े होना चाहिए ।इसके पश्चात जगदीश सिंह विनय दीप सिंह और श्री सेन फाजिल्का ने कहा कि अगर आप किसी भी शहर में पत्रकार संघ से जुड़े हुए हैं और किसी भी क्लब से जुड़े हुए हैं तब भी आप हमारी एसोसिएशन के साथ चलिए और हम आप सभी के हर दुख सुख में परिवार की तरह साथ देंगे । आज गुरमीत सिंह वालिया और मनीष शंकर द्वारा हरमिंदर सिंह नागपाल को प्राइस सिटी में उनकी सीनियर सा को देखते हुए वाइस प्रधान के पद पर नियुक्त किया गया हैआज इस मीटिंग में राष्ट्रीय चेयरमैन अमरिंदर सिंह , राष्ट्रीय प्रधान चरणजीत सिंह मसौन , राष्ट्रीय जनरल्स सेक्टरी हरप्रीत सिंह जस्सोवाल , ट्राइसिटी के चेयरमैन गुरमुख सिंह वालिया , ट्राइसिटी के प्रधान मनीष शंकर , अमृतसर के जिला प्रधान हरपाल सिंह भंगू , ट्राइसिटी के केशीयर जगदीश सिंह , विनय दीप सिंह , नवनियुक्त वाइस प्रेसिडेंट हरमिंदर सिंह नागपाल , रवि शर्मा और कृपाल सिंह फिरोजपुर , सुनील सेन फाजिल्का विशेष तौर पर शामिल थे ।