ग्राम पंचायत बुंगल के सरपँच लाल सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रख खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए आज गांव की बजरंग 11 नामक युवाओं की क्रिकेट टीम को खेलों की किट भेंट की । सरपँच लाल सिंह ने कहा कि वह आगे भी युवाओं का इसी तरह सहयोग करते रहेंगे । बजरंग 11 ने सहयोग के लिए सरपँच लाल सिंह का धन्यवाद प्रकट किया । इस अवसर पर पंच सुभाष चंद ,पूर्व पंच अवतार सिंह ,पवन सिंह आदि मौजूद थे ।