सवारी उठाने के चक्कर में सड़क के बीचो-बीच खड़े होने वाले ऑटो आए दिन वाहन चालकों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे है और ऑटो चालकों की इस गलती की वजह से कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी घटित हो रही हैं। ऐसी ही परेशानी न्यू चक्की पुल पठानकोट के नजदीक भदरोया चौंक पर बनी हुई है। जहां हाईवे के नजदीक सवारी उठाने के लिए चालक अपने ऑटो को चौक के बीचो-बीच खड़ा कर देते हैं। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार अचानक से आटो बीच रास्ते में खडे होने से दूसरे वाहन चालकों की उनके साथ टक्कर हो जाती है। जिससे ऑटो चालकों की गलतियों का खामियाजा दूसरे वाहन चालकों को नुकसान के रूप में भुगतना पड़ता है अगर इस समस्या का जल्द समाधान ना निकाला गया तो ऑटो चालकों की गलतियां हादसों का कारण बन सकती है। वहां से निकलने वाले वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की कि ऐसी गलतियां करने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाए।