जिला पठानकोट के अधीन पड़ते विभिन्न क्षेत्रों में खस्ताहाल सड़कें लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन रहे हैं और सड़कों पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से लोग आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसी स्थिति मनवाल रोड से पंगोली चौक तक जाने वाली सड़क की बनी हुई है, जहां सड़क कम और गड्ढे ज्यादा पडे हुए हैं। जिनकी वजह से आए दिन यहां वाहन चालक गिरकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। यही नहीं यहां से निकलते समय हर वाहन चालक को यह सड़क सबसे बड़ी मुसीबत नजर आती है। अपने काम के लिए इस सड़क से रोजाना निकलने वाले राजकुमार, बलदेव राज, पवन कुमार, मुकेश कुमार आदि ने कहा कि सरकार के विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे खोखले निकलते हैं और लोगों को इनकी झूठे आश्वासनों का खामियाजा परेशानियों के रूप में झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से उक्त सड़क की हालत काफी खस्ता हो चुकी है और यहां पड़े बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या संबंधी स्थानीय प्रशासन एवं राजनेताओं को भलीभांति परिचित होने के बावजूद उक्त सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है बल्कि गड्ढों में मात्र सिर्फ मिटटी डलवा कर अपनी खामियों को छुपाने की कोशिश की जा रही है। जिसके चलते लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की कि उक्त खस्ताहाल सड़कों की शीघ्र मुरम्मत करवाई जाए।