हिन्दू बैंक के एनपीए अकाउंट के कारण आरबीआई द्वारा पैसों की निकासी पर लगाई गई पाबंदी के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से परेशानी झेल रहे खाताधारकों की ओर से पिछले 4 महीने 21 दिन से लगातार हड़ताल की जा रही है इस हड़ताल का नेतृत्व कर रहे रजत बाली का कहना है कि बडे़ ही दुख का विषय है कि आज तक बैंक अधिकारियो, प्रशासन और किसी पार्टी ने परेशान खाताधारकों की सुध नहीं ली है। खाताधारकों ने 2 अक्तूबर को वाल्मीकि चौंक मे विशाल धरना दिया था और सडक पर रास्ता रोक यातायात जाम करके मांग की गई थी कि हमे हमारे पैसे वापिस दिलवाये जाए। इसी कडी को आगे बढ़ाते हुए शहरवासियो, खाताधारको और शेयरहोल्डरो ने आज मंगलवार को डाकखाना चौंक में पहुंच कर धरना देकर अपनी एकता का परिचय दिया है ताकि सरकार के कानों तक हमारी आवाज़ पहुँचें और जल्द ही इस समस्या का हल हो। उन्होंने कहा कि जब तक उनके पैसे वापिस नहीं दिए जाते, तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।