जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार की ओर से दी गई हिदायतों अनुसार जिला पठानकोट की मंडियों में धान की खरीद की जा रही है तथा सारी खरीद प्रक्रिया तसल्ली बख्श ढंग से जारी है। जिला उपायुक्त ने बताया कि जिले की मंडियों में गत देर सायं तक 9015 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है। जिसमें विभिन्न खरीद एजैंसियों की ओर से 7685 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। जिला उपायुक्त ने बताया कि मंडियों मेें किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न आएं, इसलिए मंडियों में किसानों हेतु हर तरह से जरूरी प्रबंध मुकम्मल किए गए है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम तक पनग्रेन ने 3241 मीट्रिक टन, मॉर्कफैड ने 1260 मीट्रिक टन, पनसप ने 1154 मीट्रिक टन, पंजाब बेयर हाऊस ने 1919, एफ.सी.आई ने 111 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त ने जहां किसानों को मंडियों में फसल को सुखाकर लाने की अपील की,वहीं किसानों को धान की पराली को आग न लगाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आग लगाने से एक तो जहां वातावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है, वहीं जमीन की उपजाऊ शक्ति कम होती है। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने की बजाएं खेतीबाड़ी विभाग की ओर से सिफारिश की जाती आधुनिक मशीनों का प्रयोग करके पराली को खेतों में जोतने पर बुआई करने पर तवज्जों दी।