आनंदपुर रड्डा क्षेत्र में पार्षद पन्ना लाल भाटिया की ओर से गंदे पानी की समस्या के समाधान हेतु नालों की सफाई करवाई गई। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने कहा कि नालों की सफाई ना होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण गंदा पानी गलियों में लोगों के घरों के बाहर खड़ा रहता था और लोगों को आने जाने में दिक्कतें आ रही थी। इस समस्या संबंधी वार्ड पार्षद पन्ना लाल भाटिया को अवगत करवाया गया। जिन्होंने लोगों की समस्या का तुरंत समाधान करवाने हेतु कर्मियों की ड्यूटी लगाई और नालों की सफाई शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु हर समय तत्पर हैं।