सिविल हॉस्पिटल बधानी मे स्वागत समाहरोह आयोजितसिविल हॉस्पिटल बधानी मे स्वागत समाहरोह का आयोजन ब्लॉक समिति मेंबर व भजपा सचिव मुकेश लवली की देख रेख मे किया गया जिसमे कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बढ़ाने में डॉक्टर रोहित भारद्वाज का ब्लॉक समिति मेंबर व भजपा सचिव मुकेश लवली ने अपने मेंबर्स द्वारा फूलों का बुके भेंट कर स्वागत किया। मुकेश लवली ने बताया की वह स्वास्थ्य विभाग पठानकोट से काफी देर से मांग कर रहे थे कि मरीजों को आ रही परेशानियों के चलते यहां पर डॉक्टर की नियुक्ति की जाए, उनकी मांग को देखते हुए सिविल हॉस्पिटल पठानकोट से उच्चाधिकारियों ने डॉक्टर रोहित भारद्वाज को यहां नियुक्त किया,जिसके चलते यहां पर आ रहे मरीजों को अभी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने पठानकोट के स्वास्थ्य अधिकारियों का तह दिल से धन्यवाद किया।इस अवसर पर शारदा गुलेरिया,संदीप, रोमी,विक्रम ठाकुर,अवतार सिंह आदि माजूद थे।