व्यापारियों की बेहतरी के कार्यों में जिला व्यापार मंडल जिला प्रशासन के साथ हर समय खड़ा है: इंद्रजीत गुप्ता
जिला व्यापार मंडल पठानकोट का एक शिष्टमंडल व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता की देखरेख में डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल से मिला। शिष्टमंडल में अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता के अलावा चेयरमैन व एमईएस कान्ट्रेक्टर विवेक माडिया, सीनियर उपाध्यक्ष सुरेश महाजन, राजू सराफ, स्टेट अवार्डी समीर शारदा, सीनियर उपाध्यक्ष व के-2 रिजार्ट के मालिक गुलशन कुमार गोछी शामिल थे। इस दौरान अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता ने बताया कि डी.सी से भेंट दौरान जिला पठानकोट के व्यापारियों के साथ ही आम लोगों की समस्याओं संबंधी अवगत करवाकर उनके समाधान हेतु चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि व्यापार हित के कार्यों के लिए जिला व्यापार मंडल हमेशा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस दौरान जिला व्यापार मंडल ने डिप्टी कमिश्नर के समक्ष जम्मू-कश्मीर के बार्डर का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और कहा कि जम्मू कश्मीर का बार्डर न खुलने से जिले के 45 प्रतिशत से ज्यादा व्यापारी आर्थिक तंगी का शिकार हो गये हैं जबकि हिमाचल प्रदेश की ओर से अपने बार्डर खोल दिये गये हैं। इस पर डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल ने कोविड-19 के चलते हुए लाकडाउन में जिला व्यापार मंडल की ओर से जरूरतमंदों की सहायता हेतु किए गए कार्यों की सराहना की। अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता, विवेक माडिया, समीर शारदा, सुरेश महाजन व गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप में बताया कि कोविड-19 के दौरान अनहद रसोई के तत्वाधान में सैंकड़ों नहीं बल्कि हजारों जरूरतमंदां को खाना वितरित किया जोकि अपने आप में रिकार्ड है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि वह कोविड-19 को लेकर ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को जागरूक करें ताकि इस महामारी को आगे बढऩे से रोका जा सके। बैठक दौरान उपस्थित जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल,एडीसी कम कमिश्नर नगर निगम सुरेन्द्र पाल सिंह, सब डिविजन मैजिस्ट्रैट गुरसिमरन सिंह ढिल्लो का धन्यवाद किया।