श्री कृष्णा मिशन ट्रस्ट की ओर से आजीवन अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में उदासीन आश्रम में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर ट्रस्ट संस्थापक स्वामी शरणानंद जी महाराज उपस्थित हुए। इस दौरान अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि श्री कृष्णा मिशन ट्रस्ट की ओर से दिनांक 2 नवंबर को हर वर्ष स्वामी शरणानंद जी महाराज के जन्मदिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें सत्संग एवं भंडारा भी करवाया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते उक्त सत्संग एवं भंडारा कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार 2 नवंबर को आश्रम में आरती करके प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने आश्रम में आने वाले लोगों से अपील की कि कोविड-19 के चलते जरूरी एहतियात बरतते हुए मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। इस अवसर पर विनोद महाजन, राममूर्ति शर्मा, ताराचंद, रिंकू कुमार, राम दास आदि उपस्थित थे।