धार क्षेत्र वासियों के लिए ख़ुशी की बात है कि सेहत विभाग ने कम्युनिटी हैल्थ सेंटर बधानी में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए डॉ रोहित भारद्वाज की मेडिकल स्पेशलिस्ट पद पर तैनाती की गई है । डॉ रोहित ने अपनी एमबीबीएस सीएमसी लुधियाना और एमडी जीएमसी अमृतसर से की है । वह इससे पहले सिविल अस्पताल बटाला और सिविल अस्पताल पठानकोट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।उनके पदभार संभालने के बाद धार क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी । डॉ रोहित ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी और लगन के साथ लोगों की सेवा करेंगे ।