आज मुख्य वन्य जीव वार्डन पंजाब आर के मिश्रा (आई एफ़ एस) के आदेश अनुसार वन मंडल अधिकारी वन्य जीव मंडल पठानकोट डॉ राजेश महाजन के दिशा निर्देश अनुसार वन रेंज अधिकारी रणधीर सिंह की अध्यक्षता के बीच सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धार कलां में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया । जिसमें नसीब सैनी प्रिंसिपल के सहयोग से बच्चों क़ई ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई और साथ ही झूम बैठक के जरिये बच्चों को वन्य जीव और धार क्षेत्र में पड़ते रणजीत सागर डैम कंजर्वेशन मिशन के बारे में जानकारी दी गई । उन्होंने बच्चों को जंगली जीवों को बचाने और प्यार करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को ट्रॉफ़ी और सर्टिफिकेट देकर सन्मानित किया गया । इस मौके संदीप सिंह ब्लॉक अधिकारी धार ,बख्शीश सिंह ब्लॉक अधिकारी नरोट जैमल सिंह ,शिंगारा राम वार्ड इंचार्ज वन्य जीव बीट धार और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धार कलां के स्टाफ़ सदस्य मौजूद थे ।