कोरोना काल के चलते शिक्षण संस्थान बंद होने के चलते ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, लेकिन जरूरतमंद परिवारों के बच्चे स्मार्टफोन ना होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। जिसके लिए प्रयास करते हुए डा.अरुण खेड़ा व उनके परिवार की ओर से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं। आज विद्या एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेष तौर पर डॉ अरुण खेड़ा उपस्थित हुए। जिन्होंने सोसाइटी के अनुरोध पर 4 मेधावी छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए ताकि वह ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सके। इस दौरान डॉ.अरुण खेड़ा ने कहा कि उनकी बहन श्रीमती पदमा गुलाटी की ओर से अमेरिका से पठानकोट के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए स्मार्टफोन भेजे गए हैं ताकि उक्त बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित न रह सके तथा आज विद्या एजुकेशन सोसाइटी जोकि बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाने हेतु हमेशा तत्पर रहती है, उनके द्वारा अनुरोध किया गया था कि मेधावी छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाए। जिस पर आज उन्होंने स्मार्टफोन वितरित किए। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष विजय पासी ने डॉक्टर अरुण खेड़ा द्वारा बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाने हेतु वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन के प्रोजेक्ट की सराहना की तथा कहा कि डा.खेड़ा परिवार हमेशा ही समाज की भलाई हेतु तत्पर रहता है।