कोरोना को लेकर घर-घर जागरूकता फैला रहे एन. वाई. वी रॉकी मेहरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से कोरोना से जंग जीतने के लिए शुरू की गए जन आंदोलन शपथ अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला गुरदासपुर के जिला यूथ कोऑर्डिनेटर अल्का रावत जी के दिशा-निर्देशों के अनुसार नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक पठानकोट एवं घरोटा की ओर से एन. वाई. वी व प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष रॉकी मेहरा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए प्रतिदिन मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने , घर से बाहर कम से कम दो गज की दूरी बनाने व दूसरों को भी इसके लिए जागरूक कर बचाने के लिए शपथ ली गई , इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक पठानकोट व घरोटा के एन.वाईवी रॉकी मेहरा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक पठानकोट एवं घरोटा व प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाईटी के सहयोग से मार्च महीने जब से लोकडौन लगा है , कोरोना को हराने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहा है जिसमें लोगों को घर-घर जाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करना , आरोग्य सेतु व कोवा ऐप डाउनलोड करवाना ,जरूरतमन्दों को फ्री मास्क , राशन एवं सेनिटाइजर बांटना शामिल हैं इस पर काम कर रहा है और आज जो माननीय प्रधानमंत्री जी की ओर से जन आंदोलन अभियान की शुरुआत की गई है इसको भी घर घर पहुंचाने का काम करेगा इस अवसर पर आकृति ,सुमित, तनीषा, अभिनंदन, गौरव तनवी मेहरा वरुण मेहरा, संदीप सिंह, ध्रुव, मानव ,अंकित ,भारत भूषण, भारती उपस्थित रहे ।