आज पंजाब राज गजटेड यूनियन वन मंडल पठानकोट के कर्मचारियों की बैठक हुई जिसमें समूह कर्मचारियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति के साथ चुनाव किया गया । जिसमें बलकार सिंह को मंडल अध्यक्ष ,शमशेर ठाकुर को मंडल उपाध्यक्ष , शमशेर सिंह मंडल महासचिव ,नितिन कुमार को खजांची ,अभिनंदन शर्मा को प्रैस सचिव ,दया राम को सरपरस्त,रघुबीर सिंह को प्रोपगंडा सचिव और सुदर्शन सिंह को सहायक चुना गया । इस मौके पर मंडल के सारे सदस्य मौजूद थे ।