शिक्षा विभाग की तरफ से बच्चों की शत-प्रतिशत शमूलियत के लिए तैयारियां मुकम्मल
स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की खेल शाखा की तरफ से पंजाब अचीवमेंट सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत छठी से दसवीं कक्षा की शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 10 अक्तूबर से शुरू हो रही है और इन परीक्षाओं में बच्चों की शत -प्रतिशत शमूलियत के लिए विभाग की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इन शब्दों का प्रगटावा ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी शिक्षा जगजीत सिंह ने समूह हाई और सेकंडरी स्कूल मुखियों के साथ आन -लाईन मीटिंग दौरान किया। इस संबंधी अन्य जानकारी देते उन्होंने बताया कि छठी की शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 10 अक्तूबर को, सातवीं की परीक्षा 11 अक्तूबर को, आठवीं की परीक्षा 12 अक्तूबर को, नौवीं और दसवीं की परीक्षा 13 अक्तूबर को करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल मुखियों की तरफ से हर बच्चे तक पहुंच बनाई हुई है और उम्मीद है कि शत -प्रतिशत बच्चे इन परीक्षाओं में शमूलियत करेंगे।इस मौके पर उप ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया, डीएम स्पोर्टस अरुण कुमार, ज़िला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।