लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष अशोक बाम्बा की अध्यक्षता में सैली रोड पर ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी की ओर से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को सड़क पर हमेशा ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए क्योंकि उक्त ट्रैफिक नियम हम सबकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हैलमेट जरूर पहनना चाहिए और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। इसके अलावा सभी वाहन चालकों को लाइसेंस और जरूरी कागजात साथ में अवश्य रखने चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक बाम्बा ने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर समाज की भलाई हेतु प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, ट्रैफिक जागरूकता एवं समाज को सही दिशा दिखाने हेतु कई जागरूकता सेमिनार भी क्लब द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेंद्र महाजन, एडमिनिस्ट्रेटर राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजीव खोसला आदि उपस्थित थे।