वार्ड नंबर-1 खानपुर के अधीन पड़ते मनवाल रोड दशहरा ग्राउंड के नजदीक रहने वाले मोहल्ला वासियों की ओर से कांग्रेसी नेता जतिन वालिया को सभी समस्याओं के बारे में बताया। इस दौरान मोहल्ला वासियों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से यहां रह रहे हैं, लेकिन अब तक वह कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जिसमें मुख्य रुप से वाटर सप्लाई एवं सीवरेज की व्यवस्था की समस्या है। जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान लोगों की समस्या सुनने के बाद कांग्रेसी नेता जतिन वालिया ने कहा कि विधायक अमित विज के प्रयासों से खानपुर क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करवाया जा रहा है और विधायक द्वारा फंड जारी करवाकर विकास कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खानपुर क्षेत्र में शुरू हुए वाटर सप्लाई एवं सीवरेज के कार्यों में उनके मोहल्ले में भी उक्त कार्य शीघ्र करवाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने नगर निगम के एसडीओ एवं जे.ई भी मौके पर बात की। जतिन वालिया ने कहा कि मोहल्ले की अन्य समस्याओं के बारे में विधायक अमित विज को अवगत करवाया जाएगा ताकि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके। इस अवसर पर रविंद्र सैनी, सुनील कुमार, प्रवेश कुमार, अवतार सिंह, तिलक राज, आशु, शमशेर सिंह, अरुण, मुनीश, रोहित शर्मा, अमित, बबलू आदि उपस्थित थे।
