एक पर मामला दर्ज 123.4 ग्राम चिट्टा बराम
डमटाल के छन्नी गांव में मंगलवार देर रात हुई नशे के सौदागरों से पुलिस की भिड़ंत को लेकर जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को एएसपी दिनेश कुमार और नुरपुर में डीएसपी का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अशोक रत्न ने धर्मशाला से आई भारी पुलिस बल के साथ तड़के दबिश दी । कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पूरे गांव को अपने कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया और बीती रात को पुलिस हमले के करीब पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों से करीब 123.4 ग्राम चिट्टा जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है कि खेप को भी बरामद किया है । पुलिस ने पंजाब के दिनांनगर से नशे की खेप की डील करने आई पार्टी से 123.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । ए एस पी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र दविंदरनिवासी डीडा को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ में जिस आदमी से उसने खरीदा था उस पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 21-29-61-85 मादक पदार्थ नियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस पर हमला करने वालों में पर 353,147,148,149 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्यबाही अमल में लाई जा रही है।