हलका सुजानपुर की टूटी सड़कों को लेकर विधायक दिनेश सिंह बब्बू की ओर से अपनी भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मामून रोड़ पर धरना दिया गया। इस दौरान उनकी ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा साथ ही हल्का सुजानपुर की टूटी सड़कों का जल्द निर्माण करने की मांग उठाई गई। इस दौरान विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि हलका सुजानपुर की सड़कों की दयनीय स्थिति की तरफ करीब 4 वर्षों तक मौजूदा राज्य सरकार ने एक बार भी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेसी लोगों की समस्याओं के समाधान की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन वह भी अब तक हलका सुजानपुर के लोगों की टूटी सड़कों की मुख्य समस्या का हल नहीं करवा पाए। जिससे साफ है कि वह सिर्फ लोगों को विकास के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार कृषि कानून के नाम पर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ राज्य के लोगों की समस्याओं की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार को चाहिए कि वह इन टूटी सड़कों पर बड़े-बड़े खड्डों के कारण रोजाना सड़क दुर्घटनाओं शिकार हो रहे लोगों को इससे राहत दिलवाएं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि हलका सुजानपुर के अधीन पड़ते मामून रोड़, पंगोली रोड, मनवाल रोड, जुगियाल रोड, माधोपुर रोड, दुनेरा से चक्की रोड आदि सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी है और इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को जल्द से जल्द हल्का सुजानपुर की सड़कों का निर्माण करवाना चाहिए ताकि आए दिन सड़कों पर हादसों का शिकार हो रहे लोगों को इससे राहत मिल सके। इस धरने में शामिल महिला मोर्चा की ओर से भी कैप्टन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और हलका सुजानपुर की टूटी हुई सड़कों को लेकर अपना रोष जाहिर किया गया।