पठानकोट/धार कलां : एयर टिकट रिफंड के नाम पर सेना के एक सूबेदार से ऑनलाइन ठगी किये जाने का मामला ध्यान में आया है । थाना मामून कैन्ट पुलिस को दी अपनी लिखत शिकायत में सूबेदार जंग बहादुर यूनिट 2016 फील्ड एम्बुलेंस मामून कैन्ट ने बताया कि उड़ चलो कस्टमर केयर के साथ विस्तारा फ्लाइट की टिकट के पैसे रिफंड करवाने सबंधी बातचीत हुई तो उड़ चलो कस्टमर केयर ने उन्हें क्विक स्पोर्ट /एनी डेस्क ऐप डाऊनलोड करने के लिए कहा । उनके द्वारा उक्त बताई ऐप डाऊनलोड करने पर उसके बैंक खाते में से 2 लाख13 हजार 500 रुपये निकल गए । थाना मामून कैन्ट पुलिस के प्रभारी नवदीप शर्मा ने बताया कि सूबेदार जंग बहादुर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति पर दिनांक 06/10/20 को मुकदमा नम्बर 178 जुर्म 420 ,66 डी आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है