केंद्र सरकार के खिलाफ किसान लगातार सड़कों पर धरने दे रहे है। उसी कड़ी के तहत आज पठानकोट- अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर नौजवानों के सहयोग से किसान जत्थेबंदियों की ओर से गांव कोटली के नजदीक स्थित रिलायन्स पैट्रोल पम्प के बाहर धरना दिया गया। जहां प्रदर्शनकारियों ने किसी भी ग्राहक को तेल डलवाने नही दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे जसबीर सिंह एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार अपने किसान विरोधी कानून को वापिस ले अन्यथा उनके प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार अपना बनाये गए कानून को वापिस नहीं लेती तब तक उनका संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा और पेट्रोल पम्प कब तक बंद रखने है, इसकी रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त कृषि बिल से किसानों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सारी आर्थिकता खेती-बाड़ी पर निर्भर करती है क्योंकि यदि किसान के पास पैसा होगा तो बाकी के काम भी चलेंगे तथा यदि किसान तबाह हो जाएगा तो समूचे पंजाब के लोग तबाह हो जाएंगे, इसलिए उक्त कृषि बिल को खारिज किया जाना जरूरी है।