पराली ना जलाएं, पर्यावरण को बचाएं – एन. वाई. वी रॉकी मेहरा
गाँव-गाँव जाकर किसानों को पराली ना जलाने के लिए किया जाएगा जागरूक
नेहरू युवा केंद्र युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला गुरदासपुर के जिला यूथ कोऑर्डिनेटर अल्का रावत जी के दिशानिर्देशों के अनुसार नेहरू युवा केंद्र गुरदासपुर के ब्लॉक पठानकोट एवं घरोटा की ओर से प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाईटी के सहयोग से किसानों को धान की कटाई के बाद पराली को ना जलाने व पर्यावरण को पराली के धुएं से पैदा होने वाले प्रदूषण से बचाने हेतु जागरूकता अभियान को ब्लॉक पठानकोट के अधीन आते गांव भोआ से शुरू किया गया जिसमें गांव भोआ के खेतों का दौरा करते हुए एन.वाई.वी रॉकी मेहरा ने किसानों से मिलकर उन्हें धान की कटाई के बाद खेतों में पराली न जलाने के लिए जागरूक किया , इस अवसर पर रॉकी मेहरा ने कहा की पराली को जलाने से जहां पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती है वही धरती में पाए जाने वाले जीवों की मौत हो जाती है और उनके आवास स्थान को भी नुकसान पहुंचता है जिससे पर्यावरण असंतुलन का खतरा बढ़ जाता है इसलिए किसानों को पराली ना जलाते हुए उसको खेत में ही मिश्रित कर देना चाहिए इससे जहां पर्यावरण प्रदूषण से बचेगा वहीं मिट्टी की उपजाऊ शक्ति में भी बढ़ोतरी होगी ,इस अवसर पर गांव भोआ के किसान नवीन कुमार जो कि पिछले 5 वर्षों से पराली को ना जला कर क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं उन्होंने भी किसानों को पराली ना जलाने के लिए प्रेरित किया ओर कहा कि सरकार को भी किसानों के लिए जरूरी सुविधाओं का सुनिश्चित प्रबंध करना चाहिए तभी किसान पराली को ना जलाने के लिए अग्रसर होंगे ।इस अवसर पर किसान दिनेश कुमार , पप्पू, काला, मोहन सिंह व मोहनलाल उपस्थित रहे।