यूपी हाथरस मैं बेटी मनीषा बाल्मीकि जी के साथ जो निंदनीय घटना हुई उसके विरोध में पूरे भारत में रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैंI फिर भी सरकार की तरफ से कोई ऐसा आश्वासन नहीं आ रहा जिससे उस बच्ची को न्याय मिल सकेI उल्टा उत्तर प्रदेश की सरकार के डी एम लड़की के परिवार को धमकी दे रहे हैं Iइन सब का विरोध करने के लिए तथा दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए डॉक्टर अंबेडकर वेलफेयर महा संगठन की ओर से जिला पठानकोट के पूरे दलित समाज ( एससी, बीसी, ओबीसी,एस टी )धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों द्वारा पठानकोट शहर में भी 7 October दिन बुधवार सुबह 11am भगवान बाल्मीकि चौक से एक रोष मार्च निकालने जा रहा है I जिस के संबंध में महासंगठन के प्रधान श्री भागू राम जी, सीनियर वाइस प्रधान केवल कृष्ण, सीनियर वाइस प्रधान प्रवेश मेहरा, चेयरमैन आर एल सोनी, सीनियर वाइस प्रधान प्रिंस महासा तथा बाल्मिक समाज के पदाधिकारी प्रधान रमेश कटु, दीपक पट्टी, दिनेश पट्टी, रमेश दरोगा,सुदेश पट्टी, बंटी सिद्ध, हरदेव पट्टी राहुल अटवाल एस के सावन रमेश कुमार पप्पू रमना देवी आदि उपस्थित थे इन सभी ने पूरा आश्वासन दिया है कि हम 7 तारीख को रोष प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे