शिव सेना पंजाब के पठानकोट कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन उत्तर भारत चेयरमैन व हिमाचल प्रभारी सतीश महाजन की अद्यक्षता मे की गई।इस अवसर पर उन्होंने कहा की हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों से आने वाले माता वैष्णो देवी के दर्शन को यात्रियों का जम्मू कश्मीर बैरियर पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य है और वह टेस्ट पठानकोट के सिविल हॉस्पिटल में करवाए जा रहे हैं क्या प्रशासन पठानकोट को करोना हब बनाना चाहता है क्या जो यात्री पठानकोट में टेस्ट करवा कर जा रहे हैं उनकी रिपोर्ट 2 दिन बाद आती है पठानकोट के सिविल हॉस्पिटल में मरीजों का आना जाना लगा रहता है उनके परिवार जनों का आना जाना लगा रहता है बाहरी राज्यों से आए यात्रियों का कोरोना टेस्ट सिविल हॉस्पिटल पठानकोट में होने के कारण कोरोना महामारी के फैलने का डर बहुत ज्यादा बढ़ गया है क्या जम्मू से आने वालों का कोई टेस्ट नहीं लिया जा रहा है वह पठानकोट की सीमा में बेधड़क दाखिल हो रहे हैं क्या उनको टेस्ट की जरूरत नहीं शिव सेना पंजाब डीसी साहिब पठानकोट से अपील करती है कि इस ओर ध्यान दें और पठानकोट को कोरोना हब बनने से बचाया जाए इस मौके पर जिला प्रधान बलजीत सिंह उप जिला प्रधान हरीश सिंह जिला चेयरमैन राकेश सूरी जिला यूथ प्रधान अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे