आज जहां सारी दुनिया कोविड-19 से निजात पाने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई है वही कुछ ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे भी हैं जिन्होंने इस कोविड-19 महामारी में अपनी प्रतिभा को सामने लाते हुए अपनी भावनाओं को तस्वीर के रूप में उतारा है ओर ऐसे ही कुछ बच्चे पठानकोट में भी मौजूद हैं जिन्होंने लोकडाउन दौरान पेंटिंग में अपना लोहा मनवाते हुए घर पर बैठ फुर्सत के पलों में पेंटिंग करते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाया। इस सबंधी जब दोनो बच्चों रुद्राक्ष,मनत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस लोकडाउन दौरान स्कूल की 2 घण्टे ऑनलाइन क्लास लगती थी और उस के बाद हम लोग फ्री रहते थे जिसे देखते हुए रुद्राक्ष ने कहा की मेरी बहन ने मुझे पेंटिंग सिखाई ओर पेंटिंग सीख हम भाई बहन ने बहुत सारी पेंटिंग बनाई,सारी पेंटिंग हमारे घर व मोहल्ले वालो ने देखी ओर हमे सब ने शाबाश भी दी।