लंबे समय के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। इस्तीफे के बाद यह पहला मौका है जब राहुल गांधी संग पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू एक मंच पर दिखे। भले ही राजनीतिक दूरियां पटती दिख रहीं हो लेकिन पंजाब सरकार से सिद्धू के सवाल अभी बाकी हैं। राहुल गांधी के मंच से नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने चिर-परचित अंदाज में किसानों का समर्थन किया तो वहीं पंजाब सरकार से भी विकल्प पूछ डाले। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तारीफ भी की और उनका धन्यवाद किया
नवजोत सिंह सिद्धू के लिए 30 मिनट में ही बदली तस्वीर, राहुल गांधी के भाषणों से हुए गायब
दरअसल, सिद्धू को कांग्रेस जितना अपने करीब लाने और कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी खटास को दूर करने का प्रयास करती है वह अपने तेवर से उस पर पानी फेर देते हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के तीन दिन के प्रयास और डिनर डिप्लोमेसी के बाद नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा केे आगाज में बधनी कलां में कांग्रेस के मंच पर आए। पंडाल में मौजूद लोगों समेत राहुल गांधी ने भी सिद्धू को हाथों हाथ लिया। लेकिन, महज 30 मिनट में ही तस्वीर बदल गई और सिद्धू राहुल के भाषण से गायब हो गए। हरीश रावत भी सिद्धू से खिन्न नजर आए।