पठानकोट व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष एस.एस बावा की अध्यक्षता में एक प्रैस कांफ्रैंस आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित व्यापारियों की ओर से हिंदु कोऑप्रेटिव बैंक के मामले में परेशानी झेल रहे करीब 90 हजार खाताधारकों एवं शेयरहोल्डरों को डेढ़ वर्ष बाद भी उनके पैसे ना मिलने के चलते आश्वासनों से गुमराह करते आ रहे राजनीतिज्ञों के प्रति कड़ा रोष जाहिर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष एस.एस बावा, चेयरमैन अनिल महाजन एवं महासचिव मनिन्द्र सिंह लक्की ने संयुक्त रूप में कहा कि हिंदु कोऑप्रेटिव बैंक के एनपीए अकाउंटस एवं बैंक मैनेजमेंट की गलत कार्यप्रणाली के चलते पिछले डेढ़ वर्ष से 90 हजार खाताधारक एवं शेयरहोल्डर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है और राजनीतिज्ञ भी उनकी समस्याओं का समाधान करने का झूठा आश्वासन देकर गुमराह करते आ रहे हैं। जिससे परेशान खाताधारकों की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर की इस प्रमुख समस्या को लेकर मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने भी पठानकोट व्यापार मंडल को आश्वासन दिया था कि दशहरे तक बैंक जरूर चलेगा लेकिन अब दशहरा पर्व भी पास आने को है लेकिन बैंक पुन: चलने की स्थिति में तो नही दिख रहा बल्कि लोगों में अपने पैसे डूबने का भय बढ़ता जा रहा है इसीलिए पिछले 4 महीने से खाताधारक लगातार धरना देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिष्टमंडल कई बार इस संबंध में मौजूदा विधायक से भी मिल चुका है लेकिन उनसे भी हर बार आश्वासन ही मिला है। उन्होंने कहा कि अब व्यापारियों के सब्र का बांध टूट चुका है जोकि लॉकडाउन के दौरान पहले चुप बैठे थे लेकिन अब सभी खाताधारकों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दशहरे तक अगर बैंक पुन: नहीं चलाया गया और खाताधारकों को उनके पैसे वापस नहीं मिले तो पठानकोट व्यापार मंडल व्यापारियों को साथ लेकर संघर्ष का बिगुल बजाएगा और धरने पर बैठ जाएगा। जिसे संभालना क्षेत्र के राजनीतिज्ञों के लिए मुश्किल हो सकता है। उन्होंने सांसद, मंत्री एवं विधायक से मांग की कि आर्थिक परेशानियां झेल रहे हिंदू बैंक के खाताधारकों को उनके पैसे वापिस दिलवाए अन्यथा इनके खिलाफ पठानकोट व्यापार मंडल जल्द ही कड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होगा।