भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में सांसद सन्नी देओल के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मास्टर मोहन लाल, सुजानपुर हल्का से भाजपा विधायक दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल रामपाल, भाजपा नेता समरेन्द्र शर्मा, जिला महासचिव सुरेश शर्मा, मीडिया इंचार्ज प्रदीप रैणा, राकेश शर्मा, रमेश महाजन आदि ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान 2017 के विधानसभा चुनावों में हलका सुजानपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रह चुके हैं तथा मौजूदा समय में कांग्रेसी नेता एडवोकेट कुलभूषण मिन्हास आज भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए। जिनका भाजपा पदाधिकारियों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शर्मा व विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके एडवोकेट कुलभूषण मिन्हास के पार्टी में शामिल होने से भाजपा को क्षेत्र में मजबूती मिलेगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि एडवोकेट कुलभूषण मिन्हास पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री मास्टर मोहन ने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है क्योंकि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही एक पार्टी मजबूत बनती है। इस अवसर पर एडवोकेट कुलभूषण मिन्हास ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ता के रूप में भाजपा पार्टी से ही शुरुआत की थी। जिसके बाद आज फिर पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित उन्हें केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल ने किया है जोकि किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वह खुद एक किसान परिवार से है और आने वाले भविष्य में किसानों को इस बिल का काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लोक हितकारी नीतियों से वह काफी प्रभावित हुए हैं तथा नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के हाथों ही देश का भविष्य संवर सकता है।