अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से ए.बी कालेज पठानकोट, जी.एन.डी.यू कालेज लमीनी एवं विवेकानंद आई.टी.आई मट्टीकोट, तवी कालेज शाहपुरकंडी के छात्रों की ओर सेशहीद मेजर दीक्षांत थापा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ.हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में 500 पौधे गौशाला डेयरीवाल में लगाए गए। परिषद के कार्यकर्ता विकास पठानिया ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मिलकर पहले भी अनेकों समाज के हित के लिए कार्य कर चुके है और आगे भी करते भी रहेंगे। इस मौके पर मनमहेश बिल्ला, विकास पठानिया, मनी सुम्बेरिया, पंकज सलारिया, सौरभ ठाकुर, गोरी, रिमझिम संधू, अमन पठानिया आदि उपस्थित थे।