अश्वनी शर्मा भाजपा पंजाब प्रधान ने किसानों को साथ ले निकाली ट्रेक्टर रैली/कृषि कानून के हक में निकाली रैली / कुछ किसानों ने इस रैली को दिखाये काले झंडे
जहां एक तरफ पूरे पंजाब में किसानों द्वारा कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं बीजेपी द्वारा आज पठानकोट में किसानों को साथ ले एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई यह वह किसान थे जो कृषि कानून के हक में बीजेपी के साथ रैली में शामिल हुए इस रैली में भाजपा के पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा शामिल हुए उसके साथ पठानकोट के हलका सुजानपुर के विधायक दिनेश सिंह बब्बू भी शामिल हुए जहां भाजपा की ओर से ये किसान रैली की जा रही है वही कुछ किसानों ने इकठे हो कर इस रैली का विरोध किया और इस रैली में भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा को काले झंडे दिखाएइस बारे में बात करते हुए भाजपा पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज जो रैली निकाली गई है वो कृषि कानून के हक में निकाली गई है उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों को आजादी देने वाला है किसान का मन करे वो अपनी फसल मंडी में बेचे या बाहर बेचे ये उसकी अपनी मर्जी है कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे है उन्होंने कहा कि हमारी किसान युनियनों से अपील है कि वो एक टेबल ओर बैठ कर बात करे।वही इस रैली का विरोध करने के लिए किसान जथेबंदिया भी इकठी हुई जिन्होंने सड़क किनारे खड़े हो काली झंडिया पकड़ ओर काली पट्टियां बांध भाजपा की इस रैली के खिलाफ प्रदर्शन किया
