सरबत खालसा संस्था की ओर से गुरुद्वारा दमदमा साहिब मीरपुर कालोनी में मुख्य प्रबंधक जत्थेदार गुरदीप सिंह गुलाटी की अध्यक्षता में भाई लालो जी और भाई मक्खन शाह लुभाना जी का प्रकाश दिवस मनाया गया। इस दौरान ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बारठ साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई सुखराज सिंह की ओर से भाई लालो जी व भाई मक्खन शाह लुभाना जी के जीवन संबंधी विस्तार से संगत को जानकारी दी। इसके उपरांत भाई गुरबचन सिंह के रागी जत्थे ने रसमयी कीर्तन से संगत को निहाल किया। अंत में खीर का लंगर संगत को अटूट वितरित किया गया। इस मौके पर मैनेजर सोहन सिंह, अध्यक्ष सुरिन्द्र सिंह, मास्टर चन्नण सिंह, गुरशरण सिंह,जत्थेदार गुरजीत सिंह संधू,हरजीत सिंह, भूपिन्द्र कौर, जसबीर सिंह, कंवलजीत सिंह, जसबीर कौर, मदन सिंह, दातार सिंह, बलजीत सिंह, नरेंद्र कौर आदि उपस्थित थे।