रीजन-17 पठानकोट की ओर से चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए स्टीमर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डॉ.जे.पी सिंह नेत्र चिकित्सक मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। रीजन चेयरमैन गौरव राजन गुप्ता, लॉयन जनक सिंह, रीजन पीआरओ डॉ.मनु शर्मा ने मुख्यातिथि का अभिनंदन किया। रीजन चेयरमैन गौरव राजन गुप्ता ने बताया कि डॉ.जे.पी सिंह की ओर से आज चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज में उक्त स्टीमर प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है और वह ऐसे समय में प्रत्येक शहरवासी का यह कर्तव्य बनता है कि वह मदद के लिए आगे आए। मुख्यातिथि डॉ जे.पी सिंह ने कहा कि कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के लिए वह हर वक्त तत्पर हैं और उन्हें जिस प्रकार की भी सहायता की आवश्यकता होगी, वह हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर कई सदस्य उपस्थित थे।