‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने एवं मजदूरों को आधुनिक टैक्नोलॉजी के साथ जोडऩे हेतु जिला पठानकोट के अधीन पड़ते परमानंद स्थित ज्ञानचंद एंड कम्पनी ईट भट्टा इंडस्ट्री के परिसर पर शरद शर्मा एवं चेतन वर्मा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों को आधुनिक टैक्नोलॉजी से जुड़ी मशीनरी एवं उससे जुड़े रोजगार के साधनों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान शरद शर्मा एवं चेतन वर्मा ने बताया कि मजदूरों की कमी के कारण कच्ची ईंट बनाने के कार्य में भट्ठा इंडस्ट्री को काफी नुकसान होता आ रहा है और कोरोना काल के दौरान भी भट्ठा इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार देने एवं देश की इंडस्ट्रियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसलिए उनके द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ के तहत आधुनिक टैक्नोलॉजी से जुड़ी मशीन मंगवा कर भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को इसके संबंधी जागरूक किया गया है ताकि वह इस आधुनिक तरीके से काम करना सीखकर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने में अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने बताया कि आधुनिक टैक्नोलॉजी के साथ जुडऩे से इंडस्ट्री कारोबार को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही कच्ची ईंट तैयार करने वाली उक्त नई टैक्नोलाजी की मशीनरी से प्रदूषण से भी बचाव होगा और पानी की भी काफी बचत होगी। उन्होंने कहा कि जिला पठानकोट में पहली बार लाई गई उक्त आधुनिक मशीनरी से ईंटों की प्रोडक्शन के काम में तेजी आएगी और इससे मजबूत व अच्छी क्वालिटी की ईंट तैयार होगी। जिसका लोगों को अपने निर्माण कार्य करवाते समय लाभ होगा।