जिला पठानकोट के साथ लगते गांव बधानी के श्मशान घाट में ब्लॉक समिति मेंबर व जिला पठानकोट भजपा सचिव मुकेश लवली ने अपने सदसयों के संग बुंगल सरपंच लाल सिंह,आशा ठाकुर,राजू,अवतार सिंह संदीप,रोमी के साथ मिल कर सफाई अभियान की शुरुआत की। मुकेश लवली ने बताया कि वह इस तरह के समाज भलाई कार्य करते रहते हैं,उन्होंने बधानी निवासियों से अपील की कि इस भलाई के कार्य में सभी अपना सहयोग करें,ऐसी जगह पर काम करने से मन को काफी शांति मिलती है,उन्होंने पठानकोट के प्रशासन से अपील की कि इस श्मशान घाट की ओर ध्यान दें व इसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाएं।मुकेश लवली ने आए हुए अपने सभी सदस्यों का तह दिल से धन्यवाद किया।