आवज ए विरसा 03 अक्टूबर
17 अक्तूबर से शुरू हो रहे पवित्र शारदीय नवरात्रों पर पवित्र स्वर्ण युक्त प्राचीन गुफा के परिसर के साथ ही कृत्रिम गुफाओं व परिसर को देसी-विदेशी फल-फूलों से भव्य रूप से सजाया जाएगा। यही नहीं, भवन प्रांगण में जगह-जगह विशाल स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे। इन स्वागत द्वारों में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां सुसज्जित की जाएंगी। मां वैष्णो देवी की पवित्र व अलौकिक पिंडियों की भव्य सजावट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि मां वैष्णो देवी के भवन की भव्य सजावट पारंपरिक तौर पर हर वर्ष चैत्र तथा शारदीय नवरात्रों में की जाती है, पर इस बार जारी कोरोना महामारी के चलते कहीं न कहीं श्रद्धालुओं के दिलों में संशय था कि क्या इस बार भी वैष्णो देवी भवन पर भव्य सजावट देखने को मिलेगी।