केबीसी में 25 लाख रूपए का ईनाम निकलने के नाम पर एक महिला से 12 हजार रूपए ठगने का समाचार प्राप्त हुआ है। पीडित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना डिवीजन नम्बर-2 में दी है। पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत में महिला वीणा देवी निवासी सैली कुलियां मोहल्ला पठानकोट ने बताया कि उसके मोबाइल पर गत वीरवार 1 अक्तूबर को फोन आया तथा फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि केबीसी प्रतियोगिता में उनका 25 लाख रूपए का ईनाम निकला है। जिस पर उक्त व्यक्ति को फोन पर महिला ने कहा कि उसने ऐसी किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। जिस पर उक्त शरारती व्यक्ति उनके इनाम निकलने की बात सच्ची होने की बात कहकर उन्हें उलझाने लगा। जिससे वह उक्त व्यक्ति की बातों में आ गई और उसके खाते में 12 हजार रूपए डाल दिए, लेकिन इसके बाद वह व्यक्ति फिर उससे 25 हजार रूपए की मांग बतौर टैक्स फीस करने लगा और फिर उसे ईनामी राशि मिलने की बात कहने लगा। दोबारा पैसों की मांग पर महिला को शक हुआ और उसने बैंक जाकर मैनेजर को यह सारा मामला बताया। जिसके बाद उसे पता चला कि उसे ठगी का शिकार बनाया गया है। महिला ने इस सारे मामले की शिकायत थाना डिवीजन नम्बर-2 पुलिस को दी।