शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय नंबर- 2 पठानकोट में प्राचार्य श्री हनुमंत सिंह के नेतृत्व में गांधी जयंती समारोह को ऑनलाइन गूगल मीट पर उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्राचार्य ने अपने कर कमलों से द्वीप प्रज्ज्वलित कर महात्मा गाँधी जी की तसवीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के छात्रों ने गांधी जी के जीवन व् शिक्षाओं पर भाषण, कविता वाचन, समूह गीत, एकल नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गांधी जी पर अपनी भावनाएँ व्यक्त की और लाल बहादुर शास्त्री जी और उसके देश की प्रगति तथा खुशहाली के लिए दिए गए योगदान को याद किया गया। प्राचार्य हनुमंत सिंह ने अपने भाषण में महात्मा गांधी जी और शास्त्री के आदर्श जीवन की जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि हम सभी को देश के महापुरूषों की शिक्षायों को जीवन में अपनाकर और सांप्रदायिक सद्भावनापूर्ण रहकर देश के सुनागरिक बनकर, देश की सेवा करके, इसकी उन्नति और खुशहाली में अपना योगदान देना चाहिए।उप- प्राचार्य अमर ज्योति शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों-शिक्षकों और उन अभिवावकों का धन्यवाद किया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई।कार्यक्रम में मुख्याधापिका पूजा राणा और सुश्री पवन तलोत्रा, श्री जोगिन्दर पाल, श्री गुरतेजिंदर आदि शिक्षकों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।