आज देश भर में इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से रोष दिवस मनाया गया। जिसके तहत डिस्ट्रिक्ट पठानकोट प्रेस क्लब की ओर से भी अध्यक्ष एन.पी धवन एवं महासचिव मुकेश सैनी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डिप्टी कमिश्नर पठानकोट कार्यालय में एक मांग पत्र दिया गया। जिसमें मांग की गई कि फील्ड में कार्य करने वाले पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित किया जाए और उनका 50 लाख रूपए का इंश्योरेंस बीमा किया जाए। उन्होंने कहा कि देश में करीब 130 पत्रकार कोरोना की जंग में शहीद हो चुके हैं इसलिए उनके वारिसों को सरकार की तरफ से 50 लाख की राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पत्रकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है और लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया है इसलिए सरकार को चाहिए कि पत्रकारों को भी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान दिया जाए।