येलो लाइन के बाहर तक रखा सामान / लोगो के लिए बनाए फुटपाथ पर भी किया कब्जा / अवैध कब्जे आकर बन रहे हादसों का सबब / ट्रैफिक भी हो रहा जाम
इस कोरोना कॉल के दौरान चाहे शहर के दुकानदारों की तरफ से व्यापार ना होने का बार-बार हवाला दिया जा रहा है लेकिन इस सबके बीच देखने में आ रहा है कि शहर के दुकानदारों द्वारा फुटपाथ ओर सड़कों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं जिसके चलते दुकानदारों की तरफ से अपनी दुकानों के बाहर येलो लाइन से आगे तक सामान लगाया जा रहा है जो कि आए दिन हादसों का सबब बन रहा है यही नहीं दुकानदारों की तरफ से आम जनता के आने जाने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर भी अपना कब्जा किया हुआ है जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इस संबंधी जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब से हमने होश संभाला है सबसे शहर के हालात ऐसे ही हैं दुकानदारों द्वारा जगह-जगह अवैध कब्जे किए गए हैं जिस वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मौके उन्होंने प्रशासन और दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह इन अवैध कब्जों को समाप्त करें ताकि इन कब्जों से होने वाले हादसों से लोगों की जान और माल का बचाव हो सके।
दूसरी तरफ इस विभूति शर्मा (चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान दुकानों को राहत देते हुए सामान लगाने की अनुमति दी गई थी क्योंकि उस समय लोग डाउन था लेकिन अब बाजार खुल चुके हैं और लोगों की परेशानी को देखते हुए जल्द ही समस्या का हल किया जाएगा।