लिओ क्लब पठानकोट ग्रेटर व लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से संयुक्त रूप से सरकारी प्राइमरी स्कूल फरवाल के लिए डस्टबिन उपलब्ध करवाए गए। कार्यक्रम में वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन जी.एस सेठी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इसके अलावा रीजन चेयरमैन लॉयन गौरव राजन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। लॉयन जनक सिंह स्टार गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर की अध्यक्ष आकांक्षा भल्ला, लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज लोहिया ने अतिथियों का अभिनंदन किया। लिओ क्लब पठानकोट ग्रेटर के एडवाइजर डॉक्टर मनु शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट चेयरमैन एच.डी भल्ला ने अपने दादा करतार चंद भल्ला की याद में 5 डस्टबिन स्कूल को उपलब्ध करवाए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर की अध्यक्ष आकांक्षा भला ने कहा कि संस्था मानवता के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प है व स्वच्छ भारत मिशन के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टार गेस्ट जनक सिंह ने लियो क्लब लायंस क्लब के प्रयास की सराहना की। प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन एस. डी भला ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है वह लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर हमेशा ही मानवता के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प है। मुख्य अतिथि वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वन लॉयन जी.एस सेठी ने लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गांवों के स्कूलों के लिए लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर जो अभियान चला रहा है जो सराहनीय है। रिजन चेयरमैन गौरव राजन गुप्ता ने लियो क्लब पठानकोट ग्रेटर लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर लॉयन राजीव गुप्ता, विनय विग,सचिव रोहित अरोड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप, लॉयन सुदर्शन गुप्ता, लियो आकांक्षा भल्ला, अक्षय मेहरा, रजनीश कुमार, प्रिंसिपल शिखा शर्मा, नीलम भल्ला आदि उपस्थित थे।