राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहे रोजगार मिशन तहत बेरोजगार नौजवानों हेतु नौकरियों संबंधी सितम्बर माह दौरान प्रदेशस्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस अधीन जिला पठानकोट में मैगा तीसरे रोजगार मेले का आयोजन श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स बधानी में किया गया। इस रोजगार मेले में मुख्यातिथि के तौर पर जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल ने शिरकत की तथा जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले दौरान कोविड-19 के चलते मैन्युल इंटरव्यू के साथ-साथ ऑनलाइन इंटरव्यू लिए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जो कम्पनियां ऑनलाइन इंटरव्यू ले रही है, उन कम्पनियों को रोजगार ब्यूरों की ओर से पहले ही डाटा शेयर किया जा चुका है,जो जॉब सीकर ऑनलाइन इंटरव्यू देना चाहते है,उनके लिए कालेज में ही ऑनलाइन इंटरव्यू देने का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा जो कम्पनियों रोजगार मेले में इंटरव्यू लेने हेतु पहुंची है, उनको बेरोजगार अभ्यार्थियों की इंटरव्यू कोविड-19 की हिदायतों के मद्देनजर रखते हुए इंटरव्यू करवाने का प्रबंध किया गया है।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले दौरान पहुंची कम्पनियों व ऑनलाइन इंटरव्यू लेने हेतु करीब 34 कम्पनियों ने भाग लिया है तथा इस रोजगार मेले दौरान इंटरव्यू हेतु एक हजार से अधिक अभ्यार्थियों ने अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई, जिसमें से 844 अभ्यार्थियों का विभिन्न कम्पनियों की ओर से चयन किया गया है। इस दौरान विभिन्न कम्पनियों की ओर से चयनित किए गए कुछ अभ्यार्थियों को जिला उपायुक्त की ओर से ऑफर लैटर भी दिए गए। अतिरिक्त जिला उपायुक्त (विकास)बलराज सिंह ने बताया कि इन रोजगार मेलों दौरान कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए सैनेटाइजर व थर्मल स्कैनर का प्रबंध किया गया है तथा रोजगार मेले दौरान उपस्थित होने वाले अभ्यार्थियों को निशुल्क मास्क भी दिए गए है। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरों पठानकोट की ओर से हर माह प्लेसमेंट कैंप लगाकर बेरोजगारों अभ्यार्थियों को नौकरियां देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स के चीफ मैनेजिंग डायरैक्टर (सी.एम.डी)तुषार पुंज व उनकी मैनेजेंट की ओर से जिला उपायुक्त का कालेज पहुंचने पर स्वागत किया तथा भरोसा दिया कि जिला प्रशासन की अगुवाई में भविष्य में भी इस इंस्टीच्यूट्स में रोजगार मेले करवाते रहेंगे। इस मौके पर जिला रोजगार जनरेशन व ट्रेनिंग अफसर गुरमेल सिंह, कालेज का डायरैक्टर जनरल प्रो.स्वतंत्र कुमार मुरगई, प्रिंसीपल विपिन गुप्ता, सुलक्ष्या कुमार, अश्विनी कुमार, मोहित कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित