सरकार छठा वेतन आयोग शीघ्र ही जारी करें
16 अक्टूबर से कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन होगा शुर
पंजाब यूटी कर्मचारी, पेंशनर तालमेल संघर्ष संयुक्त फ्रंट कमेटी जिला पठानकोट 11 जत्थेबंदियों डीसी दफ्तर कंपलेक्स में भूख हड़ताल कर्मचारियों की मांगों को लेकर शुरू की गई जिसमें सीनियर नेता मास्टर सत्य प्रकाश , कन्वीनर नरेश कुमार ,जिला कोऑर्डिनेटर गरनाम सिंह सैनी, महासचिव विशाल वीर सिंह, फेडरेशन नेता राजेंद्र धीमान, डीसी ऑफिस के नेता गुरदीप सफरी क्लास, फोर यूनियन के प्रधान लाल सिंह बिक्रमजीत सिंह, चमन लाल गुप्ता ,कन्वीनर नरेश कुमार, कन्वीनर रजिंदर धीमान, कन्वीनर गुरनाम सिंह सैनी, कन्वीनर गुरदीप कुमार सफरी , नरवेश डोगरा , मास्टर रामदास शर्मा,डॉक्टर लेखराज जोगिंदर पाल हेमराज सिंह तेजवीर सिंह अमरनाथ सुरेंद्र सिंह ,रणवीर सिंह, रणजीत सिंह ,चमन लाल गुप्ता,बिशन दास बिक्रमजीत सिंह ,सत्येंद्र्र प्रकाश, प्रिंसिपल मंगलदास कौशल कुमार आदि ने संबोधित किया ,भूख हड़ताल की गई जिसमें अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए उन्होंने संयुक्त रूप से कन्वीनरों ने बताया कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसकेे कारण पंजाब यू टी कर्मचारी पेंशनर संघर्ष कमेटी संयुक्त फ्रंट द्वारा पंजाब के सभी जिलों डी सी दफ्तरों के बाहर भूख हड़ताल रोष प्रदर्शन करने उसके बाद समाप्त की गई उन्होंने कहाा अब 16अक्टूबर से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा उन्होंंने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों को हल के प्रति गंभीर नहीं है पंजाब सरकार की ओर से नए कर्मचारियों की भर्ती केंद्रीय वेतनमान पर करने के फैसले का उन्होंने कड़ा विरोध करते हुए तथा छठे वेतन पे कमिशन की रिपोर्ट ना देने की साजिश है ताकि कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ ना मिले उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक महंगाई भत्ते की बकाया किस्त तथा उनके एरियर संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की है पंजाब सरकार बिना देरी के महंगाई भत्ते तथा एरियर को जारी करें, छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी 2016 से को जारी करके कर्मचारियों को इसका लाभ दें , पुरानी पेंशन बहाल की जाए, डी ऐ बकाया किस्त जारी की जाए , ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए, सभी कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा दी जाए , अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए , जजिया टैक्स ₹2400 बंद किया जाए, मोबाइल भत्ते की कटौती वापस ली जाए, पूरे स्केल पर भर्ती की जाए, प्रवेशन समय एक वर्ष का किया जाए इस मौके नरवेश डोगरा, आदि उपस्थित थे
फोटो.30September 1,1a,पंजाब यूटी तालमेल कर्मचारी अन्य भूख हड़ताल पर बैठ करके पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त प्रदर्शन करते हुए