आज शिवसेना हिंद की ओर से पार्टी कार्यालय बिहाइंड उपलैंड्स होटल डलहौजी रोड पठानकोट में रवि शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता एंड टी खाली स्थान फ्रंट के दिशा निर्देशानुसार पार्टी का विस्तार करते हुए पंजाब सीनियर वाइस प्रधान मंगा एवं जिला पठानकोट के चेयरमैन राहुल भगत द्वारा कार्यक्रम किया गया जिसमें विशेष रूप से रवि शर्मा राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन व संजय मल्होत्रा राष्ट्रीय वाइस प्रधान ने शिरकत की मौके पर रवि शर्मा ने बताया की पार्टी सुप्रीमो के दिशा निर्देश अनुसार पार्टी का विस्तार किया जा रहा है उसी कड़ी के तहत आज एक अहम फैसला लिया गया कि पूर्व सरपंच द्वारकादास को शिवसेना हिंद में शामिल किया गया एवं उन्हें पंजाब का वाइस प्रधान नियुक्त किया गया।
मौके पर रवि शर्मा ने कहा की सरपंच द्वारकादास काफी लंबे समय से हिंदुत्व के लिए काम कर रहे थे वह आज पूर्ण रूप से हिंदू लहर में समर्पित होते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं उनके आने से पार्टी को बहुत बल मिलेगा एवं जहां पर शिवसेना हिंद कमजोर है वहां वह कार्य कर पार्टी को मजबूत करेंगे आगे रवि शर्मा एवं संजय मल्होत्रा ने कहा कि शिवसेना हिंद किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है लेकिन किसान आंदोलन में अपना उल्लू सीधा कर रहे खालिस्तानी लहर के समर्थकों का विरोध करती है क्योंकि किसानी मुद्दे पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे कहीं ना कहीं इस ओर इशारा करते हैं कि किसानों के कंधों पर रखकर किसी और में छुपे को कामयाब करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे शिवसेना हिंद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी उसी कड़ी के तहत रवि शर्मा ने कहा कि शिवसेना हिंद 12 तारीख को पंजाब गवर्नर हाउस जाकर गवर्नर साहब को एक मांग पत्र देगी जिसमें पिछले दिनों जो कुछ सरेआम सड़कों पर हुआ उसके विरोध में पंजाब विरोधी एवं देश विरोधी ताकतों में लिप्त व्यक्तियों पर पर्चे दर्ज कराने की मांग करेगी शिवसेना हिंद इस बात को भी मानती है कि कहीं ना कहीं जिस प्रकार से गायक अपनी गायकी को छोड़कर किसानों के हक में खड़े हुए हैं वह कहीं फंडिंग के सहारे कुछ और तो नहीं करना चाहते इसी कड़ी के तहत अपनी हल्की मानसिकताके लिए मशहूर आतंकी पुन्नू के इशारे पर काम तो नहीं कर रहे सभी बातों के लिए शिवसेना हिंद सरकार का ध्यान इस और लाने का प्रयास करेगी और 12 तारीख तक पूरे पंजाब में शिवसेना हिंद की सामूहिक कोर कमेटी अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी एवं लोगों को जागृत करेगी की किसान विरोधी बिल का समर्थन करें । रवि शर्मा ने संयुक्त रूप में कहा कि आने वाले इलेक्शन में शिवसेना हिंद अहम भूमिका निभाएगी जिस कारण जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है और सरपंच द्वारकादास के पार्टी में शामिल होने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी अंत में नवनियुक्त प्रधान द्वारकादास ने सभी पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए इस बात का प्रण लिया कि मैं अपनी पार्टी का विस्तार करूंगा एवं अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ लूंगा इस मौके पर सभी ने इस बात की कसम खाई कि आने वाले इलेक्शन में अपनी अपनी क्षमता से ज्यादा कार्य करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे एवं इलेक्शन में अहम योगदान निभाएंगे इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा पवन रोहित अमन कृष्णा कपिल रमन प्रेम जतिन कुलदीप सुखदेव अनमोल सोनू सिकंदर आदि मौजूद थे