पठानकोट के गांधी चौक स्थित रेहड़ी मार्केट के दिन अब फिरने वाले हैं। 1.31 करोड़ से रेहड़ी मार्केट को संवारा जाएगा। मार्केट में पार्किंग, गार्बेज कलेक्शन प्वाईंट, पीने का पानी, शेड, बच्चों के लिए झूले और बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे। जिससे रेहड़ी मार्केट में लोगों को पेश आ रही समस्याओं का निपटारा हो जाएगा। उक्त बात पठानकोट विधायक अमित विज ने रेहड़ी मार्केट में विजिट के दौरान कही। विधायक ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट पर 1.31 करोड़ खर्च होंगे। काम का टेंडर जारी हो चुका है। ठेकेदार को काम अलॉट कर दिया गया है। जल्द ही काम शुरू होगा और अगले मॉनसून तक लोगों को सुविधाओं से लैस मंडी सुपूर्द कर दी जाएगी। विधायक नगर निगम के अधिकारियों, ठेकेदार और आर्किटेक्ट के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों और बूथ मालिकों के साथ बातचीत की। रेहड़ी मालिकों ने बताया कि निगम की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर लाखों रुपए जमा करवाने को कहा है। ऐसा न करने पर बूथ उठाने की बात कही गई है। जिस पर विधायक ने कहा कि निगम अधिकारियों से बात हो चुकी है। नोटिस बंद करवा दिए गए हैं। रेहड़ी मार्केट का काम पूरा होने के बाद बूथ मालिकों की आय बढ़ जाएगी। इसके बाद ही इनसे नामात्र फीस वसूली जाएगी। विधायक ने बताया कि इन 1.31 करोड़ से परी मंडी पर शेड डाली जाएगी। गांधी चौक काफी व्यस्त बाजार है। इसलिए पार्किंग के लिए बड़ा हिस्सा छोड़ा जाएगा। इसके अलावा रेहड़ी मार्केट के अंदर ही गार्बेज कलेक्शन प्वाईंट बनाया जाएगा और रोजाना निगम कर्मचारी यहां से कचरा उठाकर ले जाएंगे। इससे रेहड़ी मार्केट स्वच्छ होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में ड्रेनेज का खासतौर पर ध्यान रखा गया है। मार्केट के चारों और बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा, जिससे रेहड़ी मार्केट में बरसाती पानी जमा नहीं होगा। इस दौरान विधायक के साथ एसडीओ परमजीत सिंह, ठेकेदार नवीत सल्हौत्रा, पूर्व पार्षद जोगिंद्र पाल, पन्ना लाल भाटिया, सुरिंद्र बिल्ला व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।