ऑनलाइन सब्जेक्ट समझ आ सके उस पर दिया जा रहा ध्यान / बच्चों को समझ आ सके उस के लिए घर स्टूडियो किया तैयार
पठानकोट के गांव फुलड़ा में प्राइमरी स्कूल में तैनात स्मृति कटोच पंजाब के शिक्षकों के लिए उदाहरण साबित हो रही है स्मृति ने प्राइमरी क्लासो के बच्चो को पढ़ाने के लिए अपने ही घर में पूरा का पूरा स्टूडियो तैयार किया है इस स्टूडियो के जरिए समृति पंजाब के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन स्टडी करवाती है जिसके लिए स्मृति द्वारा अपनी जेब से पैसे खर्च करके अपने घर में ही एक स्टूडियो तैयार किया गया है इसमें स्मृति के परिवारिक मेंबरों ने भी उसकी काफी मदद की है
पठानकोट के गांव फुलड़ा में प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में तैनात शिक्षक समृति कटोच द्वारा नए शेषन के शुरुआत में ही ऑनलाइन स्टडी का काम शुरू कर दिया गया था जिसके लिए उनकी काफी सराहना हो रही है समृति द्वारा ऑनलाइन स्टडी करवाने के लिए अपनी खुद की जेब से खर्चा करके अपने घर में ही एक स्टूडियो तैयार किया गया है जिसके माध्यम से स्मृति विद्यार्थियों को कई विषयों के बारे में ऑनलाइन स्टडी करवाती हैं जैसे की इंग्लिश हिंदी आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे कई सब्जेक्ट है जिनको ऑनलाइन स्टडी के जरिए समृति द्वारा विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाता है समृति द्वारा आपने वीडियो क्लिप बनाकर शिक्षा विभाग को भेजे जाते हैं और शिक्षा विभाग द्वारा इन वीडियो क्लिप को ऑनलाइन के जरिए अभिभावकों तक पहुंचाया जाता है इसके साथ ही दूरदर्शन को भी यह वीडियो क्लिप शिक्षा विभाग द्वारा भेजे जाते हैं और दूरदर्शन द्वारा यह सभी वीडियो क्लिप प्रसारित किए जाते हैं समृति के इस कदम की शिक्षा विभाग भी सराहना कर रहा है समृति का कहना है कि वह एजुकेशन सिस्टम को बढ़िया बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं जिसके लिए उन्होंने अपने खर्च पर अपने ही घर में एक स्टूडियो तैयार किया है जिसके माध्यम से वह शिक्षा विभाग के जरिए बच्चों को पढ़ाने का काम बखूबी निभा रही है इसके लिए उनके परिवारिक मेंबरों ने भी उनका काफी सहयोग किया है इस बारे में जब शिक्षा अधिकारी
बलदेव राज पठानकोट से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके जिले के फुलड़ा प्राइमरी स्कूल की अध्यापक स्मृति द्वारा बड़ा ही सराहनीय कदम उठाया जा रहा है उनके विभाग से भी उनको सपोर्ट किया जा रहा है स्मृति की ओर से 25 से ज्यादा लेक्चर तयार किये जा चुके है जिनको प्रसारित भी करवाया गया है