लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष अशोक बाम्बा की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए सैली रोड़ स्थित पार्क में इश्तेहार लगाए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक बाम्बा ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु लोगों का जागरूक होना अति जरूरी है इसलिए क्लब द्वारा अभियान शुरु करके शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता इश्तेहार लगाए जा रहे है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, हाथों को बार-बार धोना, मुंह पर मास्क लगाना जैसी एहतियात बरतने की जरूरी बातें लिखी हुई है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर प्रोजैक्ट आयोजित करके लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे है। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेन्द्र महाजन, चेयरमैन प्रोजैक्ट विजय पासी, एडमिनीस्ट्रेटर राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।