कब्बडी टूर्नामेंट का किया गया आयोजन / नोजवानो को नशे से दूर रहने की करी अपील
आज जहां पंजाब के नौजवान पीढ़ी नशे की दलदल में डूबती जा रही है वहीं कुछ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि नोजवान पीढ़ी को इस नशे की दलदल से दूर रखा जा सके ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिले के सरहदी इलाके में जहां शहीद भगत सिंह की याद में कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया जिसमें नोजवानो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आज के युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
इस संबंधी जब टूर्नामेंट के आयोजक मखनु से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी का रुझान नशे की तरफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते उनके द्वारा शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जा रहा है ताकि युवाओं को नशे की दलदल से दूर रखा जा सके उन्होंने कहा कि उन्हें अपने इस इलाके के युवाओं पर मान है जो कि नशे से दूर रह खेलों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं इस मौके उन्होंने युवाओं को अपील करी कि वह नशे से दूर रहे और खेलों को अपनाए