7 की हुई पहचान / 3 को किया गिरफ्तार / बाकियो को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी
बीते दिनों रात के समय गांव परमानंद के करीब गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर दिया गया था इस दौरान 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद से लगातार पुलिस द्वारा इस घटना की जांच की जा रही थी और गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा 48 घण्टो में केस को सुलझाते हुए 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जिनमें से 7 की पहचान हो चुकी है जबकि चार की पहचान होना अभी बाकी है पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है
इस सबंधी जब सुरिंदर पाल सिंह (थानामुखी तारागढ़) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमारे पुलिसकर्मी रात के समय गांव परमानंद के करीब गश्त कर रहे थे इस दौरान उन्हें वहां कुछ लोग खड़े मिले और जब उन्होंने उनसे वहां खड़े रहने का कारण पूछा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया उन्होंने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर हमारी तरफ से 11 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियो को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है